ट्रंप के टैरिफ अटैक से दुनियाभर के बाजारों समेत अरबपतियों को भी बड़ा झटका लगा है. दरअसल, ट्रंप ने कुछ चीजों पर टैक्स बढ़ाने का ऐलान किया है जिससे दुनियाभर के बाजारों में भारी गिरावट आई है. इस वजह से दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों को एक ही दिन में अरबों का नुकसान हो गया है. ट्रंप के टैरिफ अटैक की चोट दुनिया के टॉप 20 अमीरों को ऐसी लगी कि सबकी दौलत में भारी गिरावट आ गई है. फिर चाहें वो ट्रंप के करीबी दोस्त एलन मस्क हों या दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स जेफ़ बेजोस सभी ट्रंप के टैरिफ अटैक से बुरी तरह घायल हो गए हैं.
अमीरों का लेखा जोखा रखने वाली वेबसाइट ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स लिस्ट में दुनिया के टॉप 20 अमीरों की दौलत गिरी है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, ऐसा 13 सालों में चौथी बार हुआ है जब दुनिया के टॉप अमीरों को इतना बड़ा नुकसान हुआ है. इससे पहले कोरोना के दौरान इतना नुकसान हुआ है. डाटा के मुताबिक, हर अमीर को औसतन 3.3 फीसदी का नुकसान हुआ है.
किसको कितना हुआ नुकसान?
दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में शामिल अरबपतियों की दौलत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. एलन मस्क से लेकर बिल गेट्स और मुकेश अंबानी तक की नेटवर्थ में गिरावट आई है. सबसे ज्यादा नुकसान ट्रंप के खास दोस्त एलन मस्क को हुआ है इसके बाद वॉरेन बफे और लैरी एलिसन को हुआ है. लगातार दूसरे दिन 24 घंटे में इनकी दौलत 10 अरब डॉलर से ज्यादा घट गई है.

-
- मार्क जुकरबर्ग को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. उनकी संपत्ति 9.44 अरब डॉलर कम हो गई. मेटा के शेयर पहले बहुत बढ़ रहे थे, लेकिन फरवरी के मध्य से 28 फीसदी गिर गए.
- अमेजन के शेयर भी 9 फीसदी गिर गए. ऐसा अप्रैल 2022 के बाद पहली बार हुआ. इससे जेफ बेजोस की संपत्ति 7.59 अरब डॉलर कम हो गई.
- टेस्ला के CEO एलन मस्क को भी 19.9 अरब डॉलर का नुकसान हुआ.
- LVMH के बर्नार्ड अरनॉल्ट को 6 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि यूरोपियन यूनियन (EU) ने 20 फीसदी टैक्स लगाने की बात कही थी.
- हुआली इंडस्ट्रियल ग्रुप कंपनी के फाउंडर झांग कोंगयुआन को 1.2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ट्रंप ने चीन से आने वाले सामान पर 34 फीसदी टैक्स लगा दिया था.
- रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को भी बीते 24 घंटे नुकसान हुआ है. उनकी दौलत 3 अरब डॉलर के करीब घटी है.